काशीपुर। राजकीय इंटर कॉलेज बन्नाखेड़ा में शनिवार को आयोजित नशा मुक्ति एवं स्वच्छता अभियान कार्यक्रम के तहत पूर्व कैबिनेट मंत्री और गदरपुर विधायक अरविन्द पाण्डेय ने विद्यार्थियों को नशा न करने और किसी को भी नशा न करने देने की शपथ दिलाई। विधायक पांडेय ने नशे से दूर रहने, नैतिक मूल्यों तथा अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने की बात कही। उन्होंने उपस्थित विद्यार्थियों व जनसमूह से समाज को स्वस्थ, खुशहाल और नशामुक्त करने की दिशा में महत्वपूर्ण योगदान देने और प्रत्येक परिस्थिति में नशामुक्त जीवन जीने का संकल्प लेने का आह्वान किया। उत्तराखण्ड राज्य बीज प्रमाणीकरण संस्था के अध्यक्ष और पूर्व सांसद बलराज पासी ने विद्यार्थियों से नशे की आदतों से स्वयं व अपने समाज को भी मुक्त रखने का संकल्प लेने की बात कही। विद्यालय प्रधानाचार्य अशोक कुमार ने नशा मुक्ति कार्यक्रम की महत्ता पर प्रकाश डाला। अध्यक्ष एसएमसी अध्यक्ष मुकेश कुमार व संचालन वीरेन्द्र कुमार व जीवन चन्द्र भट्ट ने संयुक्त रूप से किया। श्री गुरुद्वारा सिंह सभा बाजपुर के प्रधान कुलविन्दर सिंह किन्दा, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एड. सुरेन्द्र शर्मा, समाजसेवी सुखचैन सिंह बाजवा, हीरा शर्मा, एस.एन. सिंह, धूम बहादुर सिंह चौहान, विनय कुमार पटेरिया, नवीन चन्द्र, सुरेश उप्रेती, राजीव सक्सैना, शिव सम्पत लाल, हिमाचल वर्मा, भीष्म प्रताप सिंह, वीरेन्द्र चौहान, जीवन चन्द्र भट्ट, सतपाल सिंह, राजेन्द्र जोशी, इन्द्रजीत, अनंत जैन, अनुज तिवारी, शुभम पाण्डेय आदि थे।