उत्तरकाशी । ब?कोट थाना पुलिस ने रविवार को दस लीटर कच्ची शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। बडक़ोट पुलिस ने यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर नगाण गांव जाने वाली सडक़ के पास से मोहन सिंह थापा पुत्र चंद्र बहादुर थापा निवासी ग्राम सूर्य परवा जिला बरदिया नेपाल हाल खरादी थाना बडक़ोट को कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर उक्त व्यक्ति के विरुद्ध थाना बडकोट पर आबकारी अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया है। टीम में भूपेंद्र सिंह, सुरेश थपलियाल, सुनीत लखेड़ा थे।