देहरादून। आज दिनांक 19 दिसंबर 2024 को दो दिवसीय जिला स्तरीय इंस्पायर अवार्ड विज्ञान प्रदर्शनी एवं प्रोजेक्ट प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि मुख्य शिक्षा अधिकारी विनोद कुमार ढोंडियाल एवं प्रेमलाल भारती जिला शिक्षा अधिकारी बेसिक ने दीप प्रज्वलित कर के किया। शुभारंभ के अवसर पर फूलचंद नारी शिल्प की छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गई एवं आरती ममगाईं के नेतृत्व में कलावती उनियाल बालिका जूनियर हाई स्कूल भंडारी बाग के बच्चो द्वारा नंदा राजजात यात्रा पर मंत्र मुक्त कर देने वाली शानदार प्रस्तुति दी।
श्री गुरु नानक पब्लिक बालक इंटर कॉलेज चुक्खुवाला के छात्रों द्वारा कल्पना बंसल के नेतृत्व में स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया।
कार्यक्रम में अपने संबोधन में मुख्य शिक्षा अधिकारी देहरादून ने छात्र-छात्राओं को सादा जीवन उच्च विचार अपनाने की नसीहत दी, उन्होंने कहा वह भी सरकारी स्कूलों से पढ़कर ही इस पद तक पहुंचे हैं, वैज्ञानिक या डॉक्टर बनने से पहले नेक इंसान एवं जिम्मेदार नागरिक बना अत्यधिक महत्वपूर्ण है।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि पी एल भारती जिला शिक्षा अधिकारी ने अपने संबोधन में बच्चों की सराहना करते हुए वैज्ञानिक दृष्टिकोण अपनाने हेतु प्रोत्साहित किया। जिला समन्वयक सुधीर कांति ने श्री गुरु नानक पब्लिक बालक इंटर कॉलेज चुक्खुवाला के प्रबंधक जसबीर मारवाह एवं प्रधानाचार्य अवतार सिंह चावला के द्वारा आयोजन की सफलता के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया ।
उक्त प्रतियोगिता में लगभग डेढ़ सौ बच्चों द्वारा इन्नोवेटिव मॉडलों का प्रदर्शन किया गया जिसमें हेलमेट विद वाइपर, मल्टी परस्पर स्टिक, एंटी स्लीपिंग ग्लास आई नेविगेशन कर सेंसर बेस्ड हेलमेट, वाइल्डलाइफ कोलाइजन प्रिवेंशन मोड, ड्राइवर स्लिप कंट्रोल, प्लगिंग एवं डीगिंग टूल्स फॉर फार्मर आदि मॉडल छात्रों द्वारा प्रस्तुत किये गए।
निर्णायक मंडल में एन आई एफ की वैज्ञानिक दीप्ति जगूड़ी, डॉक्टर राकेश जुगरण सेवानिवृत्त प्राचार्य डाइट एवं डॉ ज्ञानेंद्र अवस्थी एच ओ डी डॉल्फिन इंस्टीट्यूट द्वारा मॉडलों का मूल्यांकन किया गया।
राज्य विज्ञान समन्वयक अवनीश उनियाल एवं प्रधानाचार्य अवनीश बर्थवाल, देवेंद्र खत्री, श्रीमती मोना बाली द्वारा माडलो का अवलोकन किया गया।
मंच संचालन भावना नैथानी द्वारा किया गया। इस अवसर पर खंड समन्वयक दलजीत सिंह मीडिया प्रभारी सुरेंद्र कुमार सहगल, पवन शर्मा, संजय मौर्य, आरती ममगाईं समान्यक रायपुर ब्लॉक, अंजना बिष्ट, कलावती उनियाल, राजेश सिंह सोलंकी, आशीष डबराल, नरेश कोटनाला, महावीर प्रसाद सेमवाल, कामना डिमरी, विनोद पाण्डेय, भावना नैथानी, गीता नेगी, नीलम, कल्पना बंसल, हरप्रीत कौर, मनप्रीत कौर, रवजीत कौर, चांदनी, डॉक्टर वंदना खंडूरी, राखी बिष्ट, अभिषेक गुप्ता, राजीव अग्रवाल, राजकिशोर, मंजू सेमवाल, रविंदर जस्सल, चारुलता, एवं सभी समिति के सदस्य आदि उपस्तिथ रहे।