ऋषिकेश। ऋषिकेश में शनिवार को वैश्विक ध्यान दिवस मनाया गया। विभिन्न संस्थाओं ने वैश्विक ध्यान दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किए, जिनमें वक्ताओं ने ध्यान के जरिए विश्व शांति का संदेश दिया। परमार्थ निकेतन में वैश्विक ध्यान दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती ने कहा कि वर्ल्ड मेडिटेशन डे एक वैश्विक पहल है, जो हमें मानसिक शांति, एकता और सामूहिक स्थिरता के महत्व को समझने और अनुभव करने का एक अद्वितीय अवसर प्रदान करती है। इस दिन हम सभी मिलकर ध्यान के माध्यम से शांति और मानसिक संतुलन का संदेश पूरी दुनिया में फैलाये और एक बेहतर दुनिया की ओर कदम बढ़ाये। जीवा की अंतरराष्ट्रीय महासचिव साध्वी भगवती सरस्वती ने कहा कि वैश्विक ध्यान दिवस का उद्देश्य वैश्विक शांति, मानसिक शांति और एकता को बढ़ावा देना है। यह केवल एक दिन की गतिविधि नहीं है, बल्कि यह एक निरंतर चलने वाली मानसिक शांति का अद्भुत उपहार है, जिसे हमें अपने जीवन का हिस्सा बनाना है। इस दौरान उन्होंने परमार्थ निकेतन में भारत सहित विभिन्न देशों से आये पर्यटकों और श्रद्धालुओं को ध्यान करना सिखाया। उधर, त्रिवेणी घाट पर विश्व ध्यान दिवस पर आंतरिक शांत, वैश्विक सद्भाव अभियान का शुभारंभ किया गया। जिसमें ब्रह्मकुमारी विश्वविद्यालय की गीता नगर केंद्र की प्रमुख बीके आरती व संत समाज के लोग आदि उपस्थित रहे।