चमोली। मुख्य विकास अधिकारी नन्दन कुमार ने सोमवार को विकास भवन सभागार में रीप द्वारा आयोजित कार्यक्रम में एहेल्प कार्यकर्तियों को एहेल्प किट वितरित की। मुख्य विकास अधिकारी ने समस्त कार्यकर्तियों से अपने क्षेत्र में जागरूकता शिविर, गोष्ठियों का आयोजन करने व पशुपालन संबंधी विभिन्न जानकारियों के अतिरिक्त, सरकार द्वारा पशुपालकों हेतु लागू की गई विभिन्न योजनाओं की जानकारी देने को कहा। जिससे की वे अपनी आजीविका में वृद्धि कर सकें।
मुख्य पशुपालन अधिकारी असीम देब ने बताया कि सभी कार्यकर्तियों को उत्तराखण्ड पशुधन विकास बोर्ड कालसी में 17 दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। इन कार्यकर्तियों को पशुपालन संबंधी कार्यक्रमों में पशुपालन विभाग एवं पशुपालकों की सहायता के लिए प्रशिक्षित किया गया है। कार्यकर्तियां पशुचिकित्साधिकारी के निर्देशन में पशु पंजीकरण, टीकाकरण, बीमा इत्यादि महत्वपूर्ण कार्य करेंगे।
इस दौरान एहेल्प कार्यकर्तियों ने मुख्य विकास अधिकारी को अपने 17 दिवसीय एहेल्प प्रशिक्षण की जानकारी दी एवं अनुभव साझा किए ।
इस दौरान जिला परियोजना प्रबंधन (रीप) श्री ममराज सिंह चौहान, सहायक प्रबंधक वैल्यू चैन नरेंद्र नाथ एवम् विकासखंड दशोली से आजीविका समन्वयक देवेंद्र नेगी उपस्थित रहे।