रुड़की। बहुजन समाज पार्टी से मेयर पद की प्रत्याशी सत्यवती वर्मा के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन प्रदेश अध्यक्ष ने फीता काटकर किया। उन्होंने कहा कि नगर की जनता इस बार इतिहास बदलने जा रही है और बसपा प्रत्याशी को जीत दिलवाने का काम करेगी। उन्होंने नगर हित में सत्यवती वर्मा के पक्ष में वोट करने की अपील की है। प्रदेश अध्यक्ष चौधरी शीशपाल सिंह ने कहा कि भाजपा और कांग्रेस की नीतियों से पहले ही जनता त्रस्त है। इसके साथ ही निर्दलीय प्रत्याशी को भी कई बार जीताकर निगम में भेज चुकी है, लेकिन बाद में वह भी इन दोनों दलों में शामिल होकर उनकी नीतियों पर काम करते रहे। इस कारण लंबे समय से शहर का विकास प्रभावित रहा है। भीम आर्मी भारत एकता मिशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष मंजीत नौटियाल, संत रविदास कल्याण ट्रस्ट के अध्यक्ष योगेश चौधरी ने कहा कि बसपा ने शिक्षित प्रत्याशी जनता को दिया है जो मजबूती के साथ निगम का संचालन करेगी और शहर की मूलभूत समस्याओं का समाधान होगा।