Friday, January 10, 2025

Latest Posts

पौने तीन किलो चरस के साथ चार आरोपी गिरफ्तार


रुद्रपुर। नानकमत्ता पुलिस ने एसओजी के साथ चेकिंग में एक कार से 2.744 किग्रा चरस बरामद कर चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने कार को सीज कर दिया है। चरस पिथौरागढ़ के धारचूला से तस्करी कर लाई जा रही थी। नानकमत्ता एसओ उमेश कुमार ने बताया कि बुधवार रात पुलिस और एसओजी की टीम प्रतापपुर चौकी बैरियर पर चेकिंग कर रही थी। इस दौरान खटीमा की तरफ से आ रही एक कार को रोककर चेक किया तो कार में सवार चार लोग सकपका गए। शक होने पर तलाशी ली तो कार में सवार हिमांशु पांडे पुत्र हरीश चन्द्र पांडे निवासी छतरपुर, पंतनगर के पास से 1.110 किलोग्राम, मिथिलेश भगत पुत्र लड्डू लाल निवासी वार्ड नंबर छह आवास विकास, ट्रांजिट कैम्प रुद्रपुर के पास से 1.120 किलोग्राम, मनोज सिंह पुत्र त्रिलोक सिंह निवासी ग्राम खुमती थाना बलुवाकोट, पिथौरागढ़ के पास से 0.260 ग्राम, इसी गांव के हरसिंह फर्स्वाण पुत्र मोहन सिंह फर्स्वाण के पास से 0.254 ग्राम चरस बरामद हुई। एसओ ने बताया कि पूछताछ में जानकारी मिली कि हिमांशु और मिथिलेश लंबे समय से तस्करी में लिप्त हैं। पहाड़ों में कई तस्करों से चरस खरीदकर रुद्रपुर में बेचने का काम करते हैं। यह चरस धारचूला से लाई गई थी। पुलिस पकड़े गए आरोपियों का पुराना ऑपराधिक रिकॉर्ड खंगाल रही है। टीम में एसओजी के निरीक्षक संजय पाठक व एसआई दीवान सिंह बिष्ट, एसआई शंकर सिंह बिष्ट, एएसआई कृपाल सिंह, धनराज, शुभम सैनी, ललित कुमार, पंकज बिनवाल, राजेन्द्र कश्यप, नीरज भोज शामिल रहे। गुरुवार को पुलिस ने आरोपियों को अदालत में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.