Friday, January 10, 2025

Latest Posts

निकाय चुनाव में कांग्रेस की होगी जीत: हरीश रावत


ऋषिकेश। निकाय चुनाव में पार्टी प्रत्याशियों के प्रचार में कांग्रेस के बड़े नेता भी मैदान में उतर गये हैं। शुक्रवार को पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत कांग्रेस उम्मीदवारों के प्रचार के लिए जनता के बीच पहुंचे। यहां उन्होंने भारतीय जनता पार्टी को कई मुद्दों पर घेरा। आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा राज में बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार के चलते जनता परेशान है। ऐसे में जनता भाजपा को जवाब देने के लिए तैयार है। निकाय चुनाव में कांग्रेस की जीत होगी और भाजपा को हार का सामना करना पड़ेगा। नगर पालिका मुनिकीरेती-ढालवाला में कांग्रेस से अध्यक्ष पद की प्रत्याशी उर्मिला राणा के चुनावी कार्यालय उद्घाटन के अवसर पर पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि बीजेपी सरकार में आम आदमी का जीना मुश्किल हो गया है। राज्य में कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है। महिलाओं पर अत्याचार बढ़ रहे हैं और सत्ता में बैठे नेता दोषियों को बचाने में लगे हैं। आटा, चावल, दाल, सब्जी और तेल के भाव आसमान छू रहे हैं। बेरोजगार युवा रोजगार के लिए धक्के खा रहे हैं। बीजेपी सरकार में बेरोजगारों का दमन किया जा रहा है। 2014 में केंद्र सरकार द्वारा 2 करोड़ बेरोजगारों को रोजगार दिए जाने का वादा किया गया था। 2025 आ गया है, लेकिन आज तक वायदा पूरा नहीं हुआ है। आरोप लगाया कि राज्य की भाजपा सरकार निकाय चुनाव कराने से डरी हुई थी, जिसके चलते सरकार द्वारा चुनाव को 14 महीने पीछे धकेल दिया गया। उच्च न्यायालय के आदेश पर राज्य में निकाय चुनाव हो रहे हैं। कहा कि निकाय चुनाव साल 2027 के विधानसभा चुनाव की आधारशिला रखेंगे। भाजपा सरकार प्रत्येक मोर्चे पर विफल हो चुकी है, जिसका जवाब जनता निकाय चुनाव में देगी। उन्होंने निकाय चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशियों के लिए जनता से समर्थन भी मांगा। पूर्व विधायक ओमगोपाल रावत ने कहा कि निकाय चुनाव में कांग्रेस भारी बहुमत से जीत हासिल करेगी। मुनिकीरेती में बीते पांच साल में विकास कार्य नहीं होने से जनता परेशान है। इसलिये वह नगर पालिका मुनिकीरेती में बदलाव चाहती है। इस अवसर पर पूर्व ब्लॉक प्रमुख नरेन्द्रनगर वीरेन्द्र कण्डारी, जिलाध्यक्ष उत्तम सिंह असवाल, महावीर खरोला, प्रदीप राणा समेत कांग्रेस से सभासद प्रत्याशी आदि मौजूद रहे।

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.