Friday, January 10, 2025

Latest Posts

एसडीआरएफ के आपदा प्रबंधन कार्य होंगे अब और अधिक कुशल व प्रभावी


  • देहरादून। प्राकृतिक आपदा और अन्य घटनाओं में संकट मोचन बनकर कार्य करने वाली एसडीआरएफ के अब आपदा प्रबंधन कार्य और अधिक कुशल व प्रभावी होंगे। ओएनजीसी ने सीएसआर के माध्यम से एसडीआरएफ को महत्वपूर्ण रेस्क्यू उपकरण सौंपे हैं। एसडीआरएफ वाहिनी, जॉलीग्रांट में शुक्रवार 10 जनवरी को आयोजित कार्यक्रम में ओएनजीसी के सीएसआर के तहत 2 रेस्क्यू राफ्ट, 24 लाइफ जैकेट, 24 हेलमेट, 24 स्टैंडर्ड पैडल्स एवं अन्य रेस्क्यू उपकरण प्रदान किए गए। इस अवसर पर सेनानायक एसडीआरएफ अर्पण यदुवंशी ने कहा ओएनजीसी का यह योगदान आपदा प्रबंधन कार्यों को और अधिक कुशल व प्रभावी बनाएगा। ये उपकरण बचाव कार्यों में बड़ी भूमिका निभाएंगे और राज्य के नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने में मदद करेंगे।
    ओएनजीसी की कार्यकारी निदेशक आरएस नारायणी ने कहा कि ओएनजीसी अपने सीएसआर प्रयासों के तहत समाज की सुरक्षा और सशक्तिकरण के लिए प्रतिबद्ध है। यह सहयोग एसडीआरएफ की सेवाओं को और सशक्त करेगा।
    एसडीआरएफ निरीक्षक प्रमोद सिंह रावत ने वर्तमान में एसडीआरएफ द्वारा किए जा रहे रेस्क्यू ऑपरेशनों की विस्तृत जानकारी दी।
    कार्यक्रम में ओएनजीसी के चन्दन सुशील साजन (महाप्रबंधक/इंचार्ज सीएसआर), कमल सिंह रावत (प्रोजेक्ट डायरेक्टर), अवनीश यादव (मुख्य प्रबंधन सीएसआर), डीडी सिंह (प्रबंधक सीएसआर), के अरुण कुमार सिंह, एल मोहन लखेड़ा, उपसेनानायक एसडीआरएफ स्वप्न किशोर सिंह, सहायक सेनानायक शांतनु पराशर, क्वार्टर मास्टर राजीव रावत, निरीक्षक जगदंबा बिजल्वाण, निरीक्षक कविंद्र सजवाण, वरिष्ठ उपनिरीक्षक विजय रयाल आदि मौजूद रहे।

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.