अल्मोड़ा। जनपद की थाना भतरौजखान पुलिस टीम ने स्कूटी से गांजा तस्करी कर रहे मुरादाबाद और सोनीपत के 02 तस्करों को गिरफ्तार किया है। तस्करों से 10 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ है जिसकी कीमत ढाई लाख से अधिक आंकी गई है। एसएसपी देवेन्द्र पींचा ने जनपद की पुलिस टीमों को नशे के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाकर नशा तस्करों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने के सख्त निर्देश दिए हैं। शनिवार 11 जनवरी को थानाध्यक्ष भतरौजखान सुशील कुमार के नेतृत्व में भतरौजखान पुलिस टीम द्वारा चेकिंग अभियान चलाया गया। चेकिंग अभियान के दौरान नवोदय विद्यालय चौनलिया के समीप भिकियासैंण मार्ग पर यूके15डी-6239 स्कूटी को रोककर चेक किया गया तो स्कूटी में सवार नेपाल सिंह (50 वर्ष) पुत्र रेवाराम निवासी काशीनगर मुरादाबाद और दीपक पांचाल (37 वर्ष) पुत्र बलवीर सिंह निवासी कालपुर सोनीपत हरियाणा के कब्जे से 10.035 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ। गांजा बरामद होने पर दोनों तस्करों को गिरफ्तार करते हुए थाना भतरौजखान में धारा 8/20/60 एनडीपीएस एक्ट के तहत एफआईआर पंजीकृत कर जेल भेजा जा रहा है। तस्करी में प्रयुक्त स्कूटी को सीज किया गया है। पूछताछ में तस्करों ने बताया कि दोनों मिलकर गांजा मुरादाबाद ले जाने की फिराक में थे, जिसे ऊंचे दामों में बेचकर मुनाफा कमाने का इरादा था। दोनों तस्करों का आपराधिक इतिहास रहा है। बरामद गांजे की कीमत ढाई लाख करीब बताई गई है। यहाँ भतरौजखान पुलिस टीम में एएसआई धर्मेंद्र कुमार, हेड कांस्टेबल श्रवण सैनी, शमीम अहमद, नारायण सिंह, कांस्टेबल आशीष कुमार शामिल रहे।