उत्तरकाशी। गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान ने सोमवार को संगलाई-कुज्जन तिहार मोटर मार्ग के चौड़ीकरण व डामरीकरण कार्य का विधिवत रूप से शुभारंभ किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि गांव का विकास सड़कों पर ही निर्भर है। अच्छी सड़कों से न सिर्फ आवागमन सुगम होगा, बल्कि गांव की शैक्षणिक सामाजिक कृषि व व्यवसाय का विकास होगा। सोमवार को गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान ने भटवाड़ी ब्लॉक के संगलाई-कुज्जन तिहार मोटर मार्ग के द्वितीय फेस के कार्य का शुभारंभ किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (पीएमजीएसवाई) के तहत इस मार्ग के लिए तीन करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं। कहा कि पीएम नरेन्द्र मोदी एवं प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में गंगोत्री विधानसभा क्षेत्र के दूरस्थ गांव को जोड़ने के लिए सड़कों का निर्माण किया गया है। वहीं गांव को बिजली, पानी एवं डिजिटल कनेक्टिविटी जैसी बुनियादी सुविधाएं पहुंचाने का कार्य भी जारी है। इससे पूर्व विधायक ने ईको सेंसटिव जोन के कारण अधर में लटकी नाल्ड कठूड, स्याबा मोटर मार्ग का भूमि पूजन कर विधिवत शुभारंभ किया। इस मौके देशराज बिष्ट, विनोद चौहान, मनोज राणा, जितेन्द्र राणा आदि मौजूद रहे।