बागेश्वर। सोबन सिंह जीना विवि के तत्वावधान में महिला कबड्डी नहीं कराने पर एनएसयूआई ने कड़ी आपत्ति जताई है। नाराज छात्रों ने कुलपति को ज्ञापन भेजकर जल्द प्रतियोगिता शुरू कराने की मांग की है। प्रतियोगिता नहीं होने से प्रतिभाओं को नुकसान हो रहा है। संगठन से जुड़े कार्यकर्ता सोमवार को बीडी पांडेय कैंपस में एकत्रित हुए। यहां कैंपस निदेशक के माध्यम से कुलपति को ज्ञापन भेजा है। इसमें छात्रों का कहना है कि कैंपस बागेश्वर की महिला कबड्डी के खिलाड़ी लगातार अभ्यास कर रहे हैं, परंतु विश्विद्यालय द्वारा महिला कबड्डी प्रतियोगिता नहीं कराई जा रही है, जिससे प्रतिभाओं को नुकसान हो रहा है। उन्होंने नए सत्र में महिला कबड्डी प्रतियोगिता कराने की मांग की। साथ ही बीए, बीएससी तथा बीकॉम प्रथम, द्वितीय, चतुर्थ और पंचम सेमेस्टर की बैक परीक्षा का परीक्षाफल घोषित करने की मांग की है। स्नातक व स्नातकोत्तर परीक्षा पूर्ण करने बाद भी अभी तक उनके मार्कशीट कैंपस में नहीं आए हैं। जल्द मार्कशीट भेजने की भी मांग की गई। ज्ञापन देने में पंकज कुमार, प्रेम दानू, हरीश नेगी, बसंत नाथ, खुशबू, रूपा आदि छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।