Saturday, August 2, 2025

Latest Posts

अल्मोड़ा पुलिस ने 35 लाख का गांजा किया बरामद, 03 गिरफ्तार


अल्मोड़ा। जनपद में देघाट थाना पुलिस ने पिकअप व बलेनो वाहन में आठ कट्टों में भरकर लाए जा रहे एक कुंतल 16 किलो से ज्यादा गांजे के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है। वहीं दूसरी ओर भतरौजखान पुलिस ने बिना नंबर वाली आल्टो कार से 24 किलोग्राम से ज्यादा गांजे के साथ मुरादाबाद निवासी एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। बरामद गांजे की बाजार में कीमत 35 लाख से ज्यादा आंकी गई है। थाना देघाट ने मामले में दो आरोपियों, सुंदर सिंह (29 वर्ष) निवासी नीबूगैर और खीम सिंह(25 वर्ष) निवासी नहलगैर को गिरफ्तार किया है। यहाँ बरामद गांजे की बाजार में कीमत लगभग 29 लाख रुपये आंकी गई है। पुलिस ने दोनों वाहनों को भी सीज कर दिया है। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने खुलासा किया कि उनका एक साथी कुलदीप और अन्य अज्ञात व्यक्ति रेकी कर रहे थे, जो पुलिस को देखकर फरार हो गए। वहीं, भतरौजखान पुलिस ने चेकिंग अभियान के दौरान बिना नंबर प्लेट वाली ऑल्टो कार से 24.095 किलोग्राम गांजा बरामद कर मुरादाबाद के मोहम्मदपुर ध्यानसिंह निवासी 21 वर्षीय निक्कू को गिरफ्तार किया है। यहां बरामद गांजे की कीमत 6 लाख रुपये से अधिक आंकी गई है। एसएसपी देवेंद्र पींचा ने इस सम्बन्ध में आयोजित पत्रकार वार्ता में जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस के नशे के खिलाफ सख्त अभियान के तहत पिछले 10 दिनों में 11 तस्कर गिरफ्तार कर 232 किलो गांजा बरामद किया गया है, जबकि 40 दिनों में एनडीपीएस एक्ट के तहत 21 तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस टीम में देघाट के एसआई आनन्द बल्लभ कश्मीरा, हेड कांस्टेबल अमित कुमार, करुण मिश्रा, एसओजी के हेड कांस्टेबल अवधेश कुमार, एसओजी के कांस्टेबल परवेज अली, व देघाट थाने के चालक नीरज सिंह बिष्ट शामिल थे। वहीं भतरौजखान थाने के अपर उप निरीक्षक धर्मेन्द्र कुमार, हेड कांस्टेबल प्रकाश सिंह, नारायण सिंह, आनन्द बल्लभ त्रिपाठी आदि शामिल रहे। एसएसपी ने 116 किलो गांजा पकड़ने वाली टीम को 10 हजार रुपये के नकद पुरस्कार की घोषणा भी की है।

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.