नई टिहरी। डिप्लोमा पशु चिकित्सा सेवा संघ का द्विवार्षिक जनपदीय अधिवेशन आयोजित किया गया। जिसमें चिकित्सकों की समस्याओं से लेकर संघ के कार्यों को लेकर चर्चा की गई। कहा कि चिकित्सकों की कई समस्याएं लंबित पड़ी हुई है। जिनका निराकरण किया जाना जरूरी है। चंबा में आयोजित संघ के अधिवेशन का मुख्य पशुचिकित्साधिकारी डॉ. डीके शर्मा ने शुभारंभ करते हुए सरकार के कार्यक्रमों का लाभ पशुपालकों तक पहुंचाने पर जोर दिया। उन्होंने पशुधन प्रसार अधिकारी, क्षेत्र प्रसार अधिकारियों से बेहतर कार्य की अपेक्षा की। अधिवेशन में वीरेश बल, संजय नयाल, राकेश रावत की देखरेख में संघ के द्विवार्षिक कार्यकारिणी के चुनाव संपन्न कराए गए। जिसमें एसके मैठाणी संरक्षक, विक्रम कुंवर अध्यक्ष, विनोद पंवार वरिष्ठ उपाध्यक्ष, अंजू रावत उपाध्यक्ष, मनोज शाह सचिव, उषा रावत संगठन सचिव, विजेंद्र थपलियाल कोषाध्यक्ष, संजय दत्त चमोली संप्रेक्षक चुने गए। इसके साथ ही वीरेश बल जौनपुर, संजय नयाल नरेंद्रनगर, राकेश रावत चंबा, अजय जोशी कीर्तिनगर, मनीष कुमार हिंडोलाखाल, मुकेश कुमार जाखणीधार, दीपक बलोदी प्रतापनगर, अंजुलता उनियाल भिलंगना, हरिलाल राज को थौलधार का प्रभारी बनाया गया। संगठन के डॉ.अलोक कुड़ियाल ने कहा कि सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारी एकजुटता के साथ संगठन की मजबूती और कर्मियों की मांगों के निराकरण का प्रयास करें।