Saturday, August 16, 2025

Latest Posts

कांग्रेस विधायकों ने किया स्मार्ट प्रीपेड बिजली मीटर लगाए जाने पर विरोध प्रदर्शन


देहरादून। उत्तराखंड के बजट सत्र के दौरान कांग्रेस विधायकों ने स्मार्ट प्रीपेड बिजली मीटर लगाए जाने पर विरोध प्रदर्शन किया। राज्य विधानसभा के सदस्य यशपाल आर्या ने कहा कि आज हम लोग स्मार्ट मीटर को लेकर, जो इस राज्य में सरकार लागू करना चाहती है। हम उसका पुरजोर विरोध करते हैं। इसके साथ उन्होंने कहा कि कांग्रेस अन्य मुद्दों को भी सदन में लाना चाहता हूं। जानिए उन्होंने क्या कुछ कहा…
यशपाल आर्या ने कहा कि सरकार अहंकार में डूब चुकी है और सत्र की अवधि को बढ़ाना नहीं चाहती है। हमारे प्रमुख जन मुद्दों से सरकार चर्चा कराने से बचना चाहती है, क्योंकि सरकार डरी हुई है। चारो तरफ भ्रष्टाचार व्याप्त है। आज हम प्रीपेड मीटर को लेकर जो सरकार इस राज्य में लागू करना चाहती है। हम उसका पुरजोर विरोध करते हैं। इसके अलावा कांग्रेस अन्य मुद्दों को भी सदन में लाना चाहती है, जैसे सशक्त भू कानून, पलायन, रोजगार, आपदा आदि।
बजट सत्र के दौरान कांग्रेस विधायक कई तरह की तख्तियां हाथों में लिए पाए गए। इनमें कई तरह के नारे लिखे थे, जिनमें स्मार्ट मीटर के विरोध से जुड़े भी थे। महिला सदस्य के हाथ की तख्ती में लिखा था, ये स्मार्ट मीटर नहीं चीटर है। इसके साथ ही सत्र की अवधि को बढ़ाने जैसी मांग भी लिखी थी। कानून और मूल निवास का हक दिलाने की मांग भी की गई थी। वहीं तख्ती के जरिए आरोप लगाया गया था भाजपा जनता की आवाज दबा रही है।
आपको बता दें कि उत्तराखंड में स्मार्ट प्रीपेड मीटर को लेकर पहले से ही विरोध प्रदर्शन चल रहा था। इस कड़ी में खटीमा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इसके विरोध में शव यात्रा भी निकाली थी और बिजली विभाग के कार्यालय के बाहर जाकर भी प्रदर्शन किया था। कांग्रेसियों ने प्रीपेड मीटर को जन विरोधी करार दिया था। इसके साथ ही सरकार से इस प्रक्रिया को तत्काल बंद करने की मांग की थी। इसीके चलते विधानसभा सत्र में भी किए गए प्रदर्शन में बिजली मीटर का मुद्दा गरमाया रहा।

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.