बागेश्वर। जिला विधिक प्राधिकरण के तत्वावधान में कपकोट के अनर्सा गांव में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में प्राधिकरण के सचिव जयेंद्र सिंह ने असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों को कानूनी सेवा योजना 2015 विषय पर जानकारी दी। इस दोरान विधिक सहायता, लोक अदालत के फायदे, डिजिटल अरेस्ट/साइबर क्राइम, सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाएं, सड़क सुरक्षा के नियम एवं नालसा हेल्प लाईन नम्बर 15100 एवं असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के लिए कानूनी सेवा योजना विषयों पर जानकारी दी गई। शिविर में श्रम पर्वतन अधिकारी ने श्रम विभाग द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं जानकारी दी। शिविर में मोहन राम, असिस्टेन्ट, लीगल एड डिफेन्स आउन्सल भी उपस्थित रहें।