Tuesday, April 22, 2025

Latest Posts

मौसम खुलते ही हेलीकाप्टर से रेस्क्यू एक्सपर्ट को भेजेगी सरकार


देहरादून।  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एवलांच से प्रभावित क्षेत्र में राहत और बचाव अभियान में तेजी लाने के निर्देश दिए। माणा एवलांच की सूचना मिलने पर मुख्यमंत्री ने आईटी पार्क स्थित यूएसडीएमए के कंट्रोल रूम से रेस्क्यू अभियान की जानकारी ली। मीडिया से बातचीत में मुख्यमंत्री ने कहा कि आपदा प्रबंधन से जुड़ी सभी एजेंसियों ने युद्धस्तर पर रेस्क्यू अभियान में जुट गई हैं। मौसम की वजह से अभियान में बाधा आ रही है। मौसम विभाग के अधिकारियों ने कल शनिवार को मौसम खुलने की संभावना जताई है। मौसम खुलते ही हेलीकॉप्टर के जरिए रेस्क्यू अभियान को युद्ध स्तर पर किया जाएगा। माणा का हेलीपेड को सक्रिया जा रहा है। रेस्क्यू अभियान के विशेषज्ञों को वहां भेजा जाएगा। सभी एजेंसियों से बातचीत जारी है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि अब तक मिली सूचना के अनुसार 10 लोग अस्पतालों में उपचाराधीन है। इनमें तीन लोगों की स्थिति गंभीर थी, जिनमें एक व्यक्ति के स्वास्थ्य में सुधार है। इससे पहले आपदा प्रबंधन एवं पुनर्वास सचिव विनेाद कुमार सुमन ने मुख्यमंत्री और वरिष्ठ अधिकारियों को घटना की जानकारी दी। वहां जारी रेस्क्यू अभियान का ब्योरा भी दिया। इस दौरान मुख्य सचिव राधा रतूड़ी, गृह सचिव शैलेश बगोली भी मौजूद रहे।
श्रीनगर मेडिकल कालेज, एम्स समेत सभी अस्पताल अलर्ट पर
मुख्यमंत्री ने कहा कि जोशीमठ, श्रीनगर मेडिकल कालेज, एम्स-ऋषिकेश समेत सभी अस्पतालों को अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दे दिए गए हैं। रेस्क्यू किए जाने वाले सभी लोगों को बेहतर से बेहतर से उपचार दिया जाएगा।
पीएमओ, रक्षा और गृह मंत्रालय लगातार संपर्क में
मुख्यमंत्री ने बताया कि इस हादसे को लेकर प्रधानमंत्री कार्यालय, रक्षा और गृह मंत्रालय लगातार राज्य सरकार के संपर्क में है। केंद्र सरकार ने रेस्क्यू अभियान में हर मदद करने का आश्वासन दिया है।

एवलांच:  सरकार ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर
देहरादून। आपदा प्रंबंधन विभाग ने प्रभावित क्षेत्र की लोगों की सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिया। आपदा प्रबंधन एवं पुनर्वास सचिव विनोद कुमार सुमन ने बताया कि बीआरओ कैंप में में दबे श्रमिकों को सुरक्षित निकालने के लिए रेस्क्यू अभियान जारी है। उन्होंने कहा कि इस घटना की वजह से यदि माणा क्षेत्र में लोगों को किसी भी प्रकार के मदद की जरूरत हो या फिर इस घटना से सम्बन्धित कोई भी जानकारी प्राप्त करना चाहते हो, तो वो हेल्पलाइन पंबर पर संपर्क कर सकते हैं।
मोबाईल नं:  –  8218867005, 9058441404,
दूरभाष नं०.  –  0135 2664315
टोल फ्री नं० –  1070

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.