पिथौरागढ़। एसएसबी 55वी वाहिनी के कामडेंट आशीष कुमार के निर्देशन में हिसालू फार्मर कम्पनी ने ग्राम सभा जलतुरी में पांच दिवसीय मशरूम उत्पाद प्रशिक्षण का आयोजन किया। जिसका समापन उप कमाडेंट प्रशांत मिश्रा ने प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र देकर किया। प्रशिक्षक दीपक पंत ने बताया कि प्रशिक्षण के दौरान कस्तकारों को बटन मशरूम सहित विभिन्न प्रजातियों के मशरूम उत्पादन कि जानकारी दी गई। निःशुल्क किट वितरण किए गये। मिश्रा ने प्रतिभागियों व प्रशिक्षण दे रही संस्थान का आभार व्यक्त किया व प्रशस्ति पत्र दिए। उन्होंने लोगों से स्वरोजगार से जुड़कर आर्थिक स्थिति मजबूत करने को कहा। इस दौरान ग्राम प्रधान जग मोहन चंद ने एसएसबी 55वी बटालियन का आभार प्रकट किया। इस दौरान हिसालू संस्था के महेश पाल, सुरेंद्र आर्य, निरीक्षक प्रवीण कुमार सहित एसएसबी के जवान मौजूद रहे।