काशीपुर। काशीपुर बार एसोसिएशन सभागार में जिला एवं सत्र न्यायाधीश सिकंद कुमार त्यागी का स्वागत किया गया। इस मौके पर बार एसोसिएशन ने उनके समक्ष अपनी मांगें भी रखी। शनिवार को बार भवन में हुए समारोह की अध्यक्षता बार अध्यक्ष अवधेश कुमार चौबे ने की। अधिवक्ताओं ने पॉक्सो व एनडीपीएस केसों की सुनवाई काशीपुर में ही कराने की मांग की। संचालन उप सचिव सूरज कुमार ने किया। वहां अनूप कुमार शर्मा, नृपेंद्र चौधरी, सौरभ शर्मा, हिमांशु बिश्नोई, सतपाल सिंह बल, दुष्यंत चौहान, रश्मि पाल, कामिनी श्रीवास्तव,नरेश पाल, अर्पित कुमार सौदा, अमित गुप्ता, अमृतपाल सिंह, अमितेश सिसोदिया, अविनाश, नरदेव सिंह सैनी, सनत पैगिया, उमेश जोशी, आनन्द रस्तोगी, रहमत अली खां, धर्मेन्द्र तुली, इन्दर सिंह, शैलेंद्र मिश्रा, प्रसून वर्मा, संजय रुहेला, कैलाश बिष्ट रहे।