पिथौरागढ़। थल-सातशिलिंग सड़क के सुधारीकरण कार्य में हो रही देरी पर विधायक विशन सिंह चुफाल ने नाराजगी जताई है। विधायक चुफाल ने लोनिवि के अधिकारियों के साथ थल-सातशिलिंग सड़क का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों से बदहाल हो चुकी सड़क के सुधारीकरण कार्य के बारे में अधिकारियों से जानकारी ली। सहायक अभियंता गोपाल गोस्वामी ने बताया कि सड़क के नव निर्माण के लिए टीएचडीसी ने क्षतिग्रस्त सड़क की सर्वे, भू-वैज्ञानिक सर्वे कर ली है। अब केवल डीपीआर बनना शेष है। विधायक चुफाल ने कहा कि आपदा के कारण क्षतिग्रस्त सड़क को लंबा समय बीत गया है। उन्होंने अधिकारियों को दो सप्ताह के भीतर सड़क की डीपीआर बनाकर शासन को भेजने के निर्देश दिए। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को मामले में लेट लतीफी न करने के निर्देश दिए हैं। कहा कि शीघ्र मानसून काल से पहले सड़क का नवनिर्माण और ऊपर दरकी पहाड़ी का ट्रीटमैंट कार्य पूरा कर लिया जाए। विधायक ने सिंचाई विभाग के अधीक्षण अभियंता को भी रामगंगा नदी से हो रहे कटाव को रोकने के लिए सुरक्षा दीवार निर्माण की डीपीआर बनाकर शीघ्र शासन को भेजने को कहा है। यहां कुंदन बोरा, दीपक कार्की, नीरज भट्ट सहित अन्य लोग मौजूद रहे।