रुड़की। ऊर्जा निगम के अधिशासी अभियंता ने गुरुवार को अधीनस्थों के साथ बैठक लेकर उन्हें वित्तीय वर्ष समाप्ति तक हर हाल में विभाग से मिले टारगेट को पूरा करने के लिए निर्देश दिए हैं। कहा कि पांच हजार से अधिक वाले बकायेदारों की सूची बनाकर बकाया वसूलने के लिए उनके घर पहुंचें। इस दौरान यदि कोई उपभोक्ता बकाया देने से इनकार करता है तो उसका कनेक्शन तुरंत काट दिया जाए। गुरुवार को विद्युत वितरण खंड कार्यालय में शहरी अधिशासी अभियंता अनिल कुमार मिश्रा ने अपने क्षेत्र के सभी एसडीओ और जेई के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि मार्च शुरू हो चुका है। वित्तिय वर्ष समाप्त होने वाला है इसलिए मुख्यालय से बकाया वसूली के लिए टारगेट भी मिलने वाला है। उन्होंने कहा कि इस बार किसी भी स्थिति में विभाग से मिले टारगेट को पूरा करना है।