रुद्रपुर। होली पर विधायक शिव अरोड़ा ने अपने आवासीय परिसर अलाइंस कॉलोनी में होली मिलन समारोह आयोजित किया। इसमें बड़ी संख्या में सामाजिक संगठनों, राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों और समर्थकों ने हिस्सा लिया। विधायक ने सभी लोगों का स्वागत किया और होली की शुभकामनाएं दीं। समर्थकों और कार्यकर्ताओं ने उनके साथ गुलाल उड़ाकर और होली के गानों पर डांस कर त्योहार का भरपूर आनंद लिया। इस दौरान भाजपा नेता सुरेश कोली, राजेश डाबर, डॉ़ सीमा अरोड़ा, प्रीत ग्रोवर, उपेंद्र चौधरी, समरपाल सिंह, जगदीश तनेजा, सुशील गाबा, संजय जुनेजा, मनोज छाबड़ा, संदीप राव, जगदीश विश्वास, किरन विर्क, धीरेन्द्र मिश्रा, धीरेश गुप्ता, मुकेश पाल, प्रमोद शर्मा, राधेश शर्मा, निमित्त शर्मा, मुकेश रस्तोगी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।