अल्मोड़ा। जनपद में पुलिस नशे के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए लगातार तस्करों पर शिकंजा कस रही है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पींचा के निर्देश पर जिलेभर में चलाए जा रहे अभियान के तहत एक स्मैक तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के पास से ढाई लाख से अधिक कीमत की अवैध स्मैक बरामद की है। अल्मोड़ा कोतवाली पुलिस ने चेकिंग अभियान के दौरान लोधिया बैरियर के पास निहाल सिद्दिकी नामक व्यक्ति को रोककर तलाशी ली, तो उसके कब्जे से 8.38 ग्राम स्मैक बरामद हुई। आरोपी को तुरंत गिरफ्तार कर कोतवाली अल्मोड़ा में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने कबूला कि वह हल्द्वानी से स्मैक लाकर ऊंचे दामों में बेचने की फिराक में था। बरामद स्मैक की कीमत 2.51 लाख रुपये बताई गई है। निहाल सिद्दिकी खुद भी नशे का आदी है और इससे पहले भी कई बार जेल जा चुका है। गिरफ्तार आरोपी निहाल सिद्दिकी (27) पुत्र नदीम सिद्दिकी, जोशीखोला, राजपुरा, अल्मोड़ा का निवासी है। उसके खिलाफ इससे पहले भी एनडीपीएस एक्ट और लूटपाट के मामले दर्ज हैं। यहाँ पुलिस टीम में चौकी धारानौला प्रभारी आनंद बल्लभ कश्मीरा, उप-निरीक्षक नवीन सिंह और हेड कांस्टेबल आसिफ हुसैन शामिल रहे।