नई टिहरी)। नगर पंचायत गजा में हंस फाउंडेशन सतपुली की ओर से बुधवार को निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर आहूत किया गया। जिसमें 110 लोगों की आंखों की जांच कर उन्हें दवा, चश्मे वितरित किए गए। 20 मरीजों को अस्पताल जाकर आंखों के ऑपरेशन की सलाह दी गई। गजा में आयोजित नेत्र चिकित्सा शिविर में फाउंडेशन के डा. भूपेंद्र सिंह रावत, समन्वयक संतोष कुमार और सहायक रविंद्र सिंह नेगी ने बताया कि नगर पंचायत गजा की पूर्व अध्यक्ष मीना खाती व सेवा भारती के राजेंद्र सिंह खाती के अनुरोध पर यह शिविर लगाया गया है। डॉक्टरों ने लोगों की आंखों की देखभाल, इसमें होने वाले इन्फेक्शन सहित मोतियाबिंद और अन्य बीमारियों से बचने की जानकारी ली। बताया गया कि वीरवार को पंचायत भवन नकोट और 23 मार्च को मेला पंडाल स्थल चाका क्वीली में हंस फाउंडेशन निशुल्क नेत्र जांच शिविर लगाएगा। कहा कि पंजीकरण के दौरान आधार कार्ड, फोन नंबर सहित यदि आयुष्मान कार्ड बना हो तो मरीज साथ लेकर आने की अपील की है। इस मौके पर विक्रम सिंह रावत, अनिल कुमार, जीतराम उनियाल, शेर सिंह बागडी, मीनाक्षी उनियाल मौजूद रहे।