- बागेश्वर। जिले में नई शराब की दुकान खोलने की सुगबुगाहट पर भारी विरोध चल रहा है। यूथ कांग्रेस भी इसके विरोध में कूद गई है। नाराज कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को जिलाधिकारी आशीष भटगांई को ज्ञापन सौंपा। जिसमें उन्होंने जिले में नई दुकान नहीं खोलने की मांग की है। युवक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि शराब पहले ही पहाड़ को जंग की तरह खा रही है। ऐसे में नई दुकानें खोलकर गांव-गांव शराब पहुंचाना ठीक नहीं है। यदि सरकार ने ऐसा किया तो वह उसका पुराजार विरोध करेंगे। ज्ञापन सौंपने वालों में पूर्व विधायक ललित फर्स्वाण, भीम कुमार, कमलेश गड़िया, पंकज कुमार, प्रेम दानू, पंकज नगरकोटी, नीरज जोशी आदि मौजूद रहे।