अल्मोड़ा। नगर निगम पार्षद एवं भाजपा के पूर्व नगर अध्यक्ष अमित साह मोनू के नेतृत्व में पार्षदों और स्थानीय नागरिकों का एक शिष्टमंडल सोमवार को जिलाधिकारी से मिला और ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया कि लक्ष्मेश्वर गैस गोदाम मार्ग के सुधारीकरण का कार्य लगभग पूरा हो चुका है। स्थानीय नागरिकों के प्रयासों और जिला प्रशासन की पहल से यह सड़क अब पहले से बेहतर स्थिति में आ गई है, जिसके लिए सभी ने आभार व्यक्त किया। हालांकि, स्थानीय लोगों ने गैस गोदाम को आबादी क्षेत्र से हटाने की मांग उठाई। ज्ञापन में कहा गया कि घनी आबादी के बीच स्थित गैस गोदाम और पास में ही मौजूद विद्युत सब-स्टेशन से दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। लोगों ने आशंका जताई कि किसी भी बड़ी घटना से जान-माल का भारी नुकसान हो सकता है। इसके अलावा, गैस गोदाम तक आने वाले बड़े ट्रकों के कारण लिंक मार्ग बार-बार क्षतिग्रस्त हो रहा है और दुर्घटना का खतरा बना रहता है। शिष्टमंडल ने जिलाधिकारी से मांग की कि जब तक गैस गोदाम को अन्यत्र स्थानांतरित नहीं किया जाता, तब तक इस मार्ग पर बड़े वाहनों की आवाजाही पर रोक लगाई जाए। ज्ञापन सौंपने वालों में नगर निगम पार्षद अमित साह मोनू, अभिषेक जोशी, ज्योति साह, सुनील कर्नाटक, मनोज तिवारी, हर्षवर्धन तिवारी, नामित जोशी, हेमंत कुमार पांडे एवं अभिजीत तिवारी, दीप जोशी आदि शामिल रहे।