Friday, May 16, 2025

Latest Posts

ऋषिकेश विधानसभा में आयोजित हुआ वृहद बहुउद्देशीय शिविर


ऋषिकेश। उत्तराखंड सरकार के तीन साल पूर्ण होने के उपलक्ष में प्रदेश में ‘जन सेवा’ कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है। विधानसभा ऋषिकेश में सोमवार को क्षेत्रीय विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल की अध्यक्षता में वृहद बहुउद्देशीय एवं चिकित्सा शिविर का आयोजित किया गया। इस दौरान विभिन्न सरकारी विभागों के स्टाल लगाकर लोगों की समस्याएं का निस्तारण किया गया। नगर निगम ऋषिकेश के प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि क्षेत्र विधायक व पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि सरकार के यह तीन वर्ष सेवा, सुशासन और विकास के रहे हैं। उन्होंने तीन वर्ष की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए कहा कि तीन वर्ष में सरकार के सामने कई तरह की चुनौतियां आईं, लेकिन सरकार ने धरातल पर जाकर उसका समाधान किया। डा. अग्रवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री ने वर्ष 2047 में जिस विकसित भारत का संकल्प लिया है, उसमें अपनी भूमिका निभाने के लिए उत्तराखण्ड पूरी सामर्थ्य से काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि समान नागरिक संहिता (यूसीसी), भू-कानून, नकल विरोधी, दंगा नियंत्रण जैसे कानून जनहित में लिए गए है। उन्होंने कहा कि महिलाओं के लिए 30 फीसदी आरक्षण सहित लखपति दीदी जैसी योजनाओं के क्रियान्वयन से मातृ शक्ति के कल्याण के लिए ठोस कदम आगे बढ़ाए गए हैं। उन्होंने कहा कि धामी सरकार ने उनके अध्यक्षता में बनी पर्वत समिति की रिपोर्ट के आधार पर आंदोलनकारियों के लिए दस फीसदी क्षैतिज आरक्षण की व्यवस्था की है। प्रवासी उत्तराखण्डियों के सम्मेलन के माध्यम से प्रवासियों को राज्य के साथ जोड़ा गया।
डा. अग्रवाल ने कहा कि प्रति व्यक्ति आय के मामले में राज्य का पूरे देश में 13वां स्थान पर आना सुखद संकेत है। ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट हो या जी-20 बैठकों का आयोजन उत्तराखण्ड को इन आयोजनों से दूरगामी लाभ मिला है। सतत विकास लक्ष्यों के इंडेक्स में देश में पहला स्थान महत्वपूर्ण उपलब्धि रहा है। उन्होंने कहा कि रजत जयंती वर्ष में राज्य का सालाना बजट एक लाख करोड़ को पार कर जाना बताता है कि चुनौतियों के बावजूद हम सही राह पर आगे बढ़ रहे हैं। डा. अग्रवाल ने राष्ट्रीय खेलो के आयोजन से जुड़ी सफलता की भी चर्चा की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी ने चारधाम यात्रा, शीतकालीन यात्रा समेत राज्य के कई स्थानों पर पहुंचकर पर्यटन विकास में अभूतपूर्व योगदान किया।
इस अवसर पर राज्य महिला आयोग के अध्यक्ष कुसुम कंडवाल, मेयर शंभू पासवान, निवर्तमान ब्लाक प्रमुख भगवान सिंह पोखरियाल, मंडल अध्यक्ष सुमित पवार, सुरेंद्र कुमार, नगर आयुक्त शैलेंद्र नेगी, अध्यक्ष राज्य आंदोलनकारी डीएस गोसाई, पूर्व मेयर अनीता ममगाई, जिला अध्यक्ष महिला मोर्चा कविता शाह, उप जिलाधिकारी स्मृता परमार, संदीप गुप्ता, दीपक धमीजा, चंद्र मोहन पोखरियाल, इंद्र कुमार गोदवानी, रुचि जैन, राजकुमारी पंत, पुनीता भंडारी, सहायक नगर आयुक्त चंद्रकांत भट्ट, पार्षद अशु डंग, माधुरी गुप्ता, राजेश कुमार, राजेश कोठियाल, दिनेश रावत, राजपाल ठाकुर, देवदत्त शर्मा, दीपक बिष्ट, राजू नरसिम्हा, पूनम डोभाल, मनोरमा, सुमन रावत, रिंकी राणा, पिंकी धस्माना आदि सैकड़ों की संख्या में स्थानीय नागरिक शिविर का लाभ लेने पहुंचे।
“इन विभागों ने लगाए स्टॉल, पूर्व मंत्री ने किया निरीक्षण’’
पूर्व मंत्री और विधायक डॉ अग्रवाल ने नगर निगम ऋषिकेश के जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र के स्टॉल, खाद्य पूर्ति विभाग के राशन कार्ड, राजस्व विभाग से स्थाई निवास तथा आय प्रमाण पत्र, उत्तराखंड पावर कारपोरेशन के विद्युत सेवा शिविर, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के दिव्यांग व पेंशन प्रमाण पत्र, जलसंस्थान, दीनदयाल अंत्योदय योजना के तहत निकुंज आजीविका स्वयं सहायता समूह, राधे आजीविका स्वयं सहायता समूह बनखंडी सहित अन्य विभागों के स्टॉल का निरीक्षण किया तथा जनता को सुविधा मिले इस दिशा में कार्य करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया।
“सर्वश्रेष्ठ कृषकों सहित उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों को किया सम्मानित”
तीन साल बेमिसाल कार्यक्रम के दौरान पूर्व मंत्री व क्षेत्र के विधायक डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने सर्वश्रेष्ठ कृषकों व उत्कृष्ट कार्य करने वाले लाभार्थियों को भी सम्मानित किया।

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.