रुद्रपुर। भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने खटीमा पीलीभीत मार्ग निर्माण कार्य की मांग को लेकर उपजिलाधिकारी से वार्ता कर तत्काल निराकरण कराए जाने की मांग की। मंगलवार को जिला महामंत्री सतीश गोयल एवं नगर महामंत्री मनोज वाधवा के नेतृत्व मे स्थानीय व्यापारियों, निवासियों , रोड की दुर्दशा से प्रभावित जनता ने उपजिलाधिकारी कार्यालय में एकत्रित होकर उपजिलाधिकारी रविंद्र बिष्ट को मार्ग की दुर्दशा से अवगत कराया।उपजिलाधिकारी ने राष्ट्रीय राजमार्ग के संबंधित अधिकारियों से दूरभाष पर वार्ता कर तत्काल मौके का निरीक्षण कर मार्ग को गड्ढा मुक्त करने एवं संबंधित ठेकेदार को काम पूरा करने के लिए निर्देशित किया। उप जिलाधिकारी से मुलाकात करने वालों में एसएससी मोर्चे के नगर अध्यक्ष नवल वाल्मीकि, नौसर मंडल के पूर्व अध्यक्ष देवेंद्र सिंह रिंकू, गंभीर सिंग धामी ,सभासद प्रकाश शर्मा, गोकुल ओली, व्यापारी नेता राजेश, रहमत हुसैन, अखलाक अंसारी, शुभम वाल्मीकि, राजू वाल्मीकि आदि मौजूद थे ।