रुद्रपुर। तहसील परिसर में बुधवार को अधिवक्ताओं की बैठक में वरिष्ठ अधिवक्ता हरीश शर्मा के साथ नगर के मॉल में हुई अभद्रता व धक्का-मुक्की के आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने पर रोष जताया गया। अधिवक्ताओं ने मामले में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज नहीं करने पर कामकाज बंद करने की चेतावनी दी। बुधवार को बार एसोसिएशन के अध्यक्ष दयानंद सिंह की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में वक्ताओं ने कहा कि 23 मार्च को अधिवक्ता हरीश शर्मा अपनी पुत्री के साथ खटीमा रोड स्थित मॉल में सामान खरीदने गए थे। सामान खरीदने के बाद ऑनलाइन भुगतान कर दिया, लेकिन मॉल के कर्मचारियों ने आधा घंटे तक उनको बैठाए रखा। सामान रखवाकर वापस भेज दिया। अधिवक्ता हरीश शर्मा और उनकी पुत्री के साथ अभद्रता करने वाले कर्मचारियों के खिलाफ पुलिस को तहरीर सौंपी गई है। अधिवक्ताओं ने कहा कि तीन दिन बाद भी मुकदमा दर्ज नहीं किया गया है। चेतावनी दी कि यदि दो दिन के अंदर पुलिस ने अभद्रता करने वाले कर्मचारियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई नहीं की तो न्यायालय परिसर और तहसील परिसर सितारगंज के सभी अधिवक्ता अपना कामकाज बंद कर आंदोलन करेंगे। यहां पूर्व पालिका अध्यक्ष हरीश दुबे, शक्ति प्रताप सिंह, रमेश चंद्र गुप्ता, एसके त्रिपाठी, रवि सक्सेना, मोहम्मद हनीफ, रमेश कांत प्रभाकर, रवि सागर, मनोरमा, एसके सिंह, पुरुषोत्तम, मंगल सिंह राणा, राहुल भारद्वाज, गोविंद कुमार, सपन सरकार, हरीश भट्ट मौजूद रहे।