Tuesday, August 12, 2025

Latest Posts

विश्व स्वास्थ्य दिवस पर चिकित्सकों ने रक्तदान कर दिया जीवनदान का संदेश


अल्मोड़ा। राजकीय मेडिकल कॉलेज अल्मोड़ा के रक्त केंद्र में विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें जूनियर रेजिडेंट और इंटर्न चिकित्सकों ने उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए रक्तदान किया। इस अवसर पर चिकित्सकों ने केवल उपचार तक सीमित न रहते हुए जीवन रक्षक रक्त की आवश्यकता को समझते हुए अपनी भागीदारी से यह संदेश दिया कि रक्तदान भी एक महत्वपूर्ण सेवा है। उन्होंने आम जनमानस से भी इस पुनीत कार्य में सहभागी बनने की अपील की। रक्त केंद्र प्रभारी डॉ आशीष जैन ने चिकित्सकों के इस निस्वार्थ योगदान की सराहना करते हुए स्वैच्छिक रक्तदान के महत्व पर प्रकाश डाला। चिकित्सा सामाजिक कार्यकर्ता हेम बहुगुणा ने विश्व स्वास्थ्य दिवस की थीम और रक्तदान के सामाजिक व मनोवैज्ञानिक पहलुओं पर जानकारी दी। शिविर की व्यवस्थाओं में डॉ अक्षय कालरा, डॉ करन सिंह, डॉ दिलनवाज़, लैब तकनीशियन भाष्कर पांडे और नर्सिंग अधिकारी दीपशिखा ने सहयोग किया। सभी रक्तदाताओं को राज्य रक्त संचरण परिषद उत्तराखंड और सेवा इंटरनेशनल अल्मोड़ा के जिला प्रबंधक मनवर सिंह रावत के सौजन्य से स्मृति चिह्न भेंट किए गए। प्राचार्य डॉ चंद्र प्रकाश भैसोड़ा ने रक्त केंद्र द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए रक्तदाताओं को शुभकामनाएं दीं और उन्हें आगे भी ऐसे मानवीय प्रयासों में अग्रणी रहने के लिए प्रेरित किया।

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.