हरिद्वार। लघु व्यापारियों ने गुरुवार को बिरला चौक से कुंभ मेला शताब्दी द्वार तक पैदल मार्च कर प्रदर्शन किया। उन्होंने फुटपाथ पर खाद्य सामग्री बेचने वाले लघु व्यापारियों का सर्वे कराकर अलग से स्ट्रीट फूड वेंडिंग जोन बनाए जाने की मांग की। लघु व्यापार एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा देश के अन्य राज्यों की तर्ज पर उत्तराखंड के सभी नगर निकायों में फुटपाथ खाद्य वस्तु बेचने वाले लघु व्यापारियों को अलग से स्ट्रीट फूड वेंडिंग जोन के रूप में प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर योजना के तहत व्यवस्थित में स्थापित किया जाना चाहिए।