Monday, April 21, 2025

Latest Posts

टपकेश्वर में सुंदरकांड पाठ में शामिल हुए कैबिनेट मंत्री


देहरादून। हनुमान जन्मोत्सव के पावन अवसर पर शनिवार को टपकेश्वर मंदिर में सुंदरकांड पाठ का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने पत्नी निर्मला जोशी के साथ कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने श्रद्धा एवं भक्ति भाव से सुंदरकांड का पाठ में शामिल होकर प्रदेशवासियों के सुख, शांति और समृद्धि की कामना की। उन्होंने मंदिर के व्यवस्थापकों और आयोजकों को आयोजन की बधाई दी। कैबिनेट मंत्री ने घंटाघर स्थित हनुमान मंदिर में हनुमान जयंती के अवसर पर हुए कार्यक्रम में भी प्रतिभाग किया। इस अवसर पर पूनम नौटियाल, निरंजन डोभाल, सिकंदर सहित कई लोग उपस्थित रहे। श्याम सुंदर मंदिर में मनाया हनुमान जन्मोत्सव
देहरादून, श्री श्याम सुन्दर मन्दिर पटेलनगर में शनिवार को हनुमान जन्मोत्सव एवम भगवान श्री राम की छठी उत्सव पर हनुमान जी को चोला पहना कर ध्वजारोहण किया गया l पूजा अर्चना कर लड्डू प्रसाद भोग अर्पण कर भक्तों में वितरित किया गया l सुन्दर कांड पाठ, हनुमान चालीसा एवम भजन कीर्तन कर भंडारा वितरित किया गया। इस अवसर पर प्रधान अवतार मुनियाल, महामंत्री गोविंद मोहन, भूपेंद्र चड्ढा, चंद्र मोहन आनंद, गौरव कोहली, ओम प्रकाश सूरी, एमपी कपूर, तिलक राज भाटिया, प्रेम टुटेजा, उषा चड्ढा, रेखा टुटेजा, गीतू बत्रा, किरण शर्मा, डॉली रानी, गोपी गोगिया, कमलेश सूरी, कपिल गोगिया, गुलशन नंदा, यशपाल मग्गो, श्यामा बक्शी, अलका अरोड़ा, शशि कोहली, मिनी जायसवाल, रुचि टुटेजा, नीना भासीन मौजूद रहे l

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.