रुद्रपुर। एएनटीएफ व सितारगंज पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में पुलिस ने 91.36 ग्राम स्मैक के साथ युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी की बाइक भी सीज कर दी है। बुधवार की सायं जनपद मुख्यालय से पहुंची टीम व स्थानीय पुलिस की टीम ने शक्तिफार्म के इण्टर कॉलेज के पास संदिग्ध युवक को रोका। आरोपी बाइक से भागने लगा। पुलिस ने बाइक चालक को पकड़ा। उसके पास से 91.36 ग्राम स्मैक बरामद हुई। आरोपी ने अपना नाम 20 वर्षीय अभिषेक पुत्र अमित कुमार निवासी तीन पानी शिवमन्दिर के पास शक्तिफार्म बताया। आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह झनकट से खरीदकर लगाया है। स्थानीय युवकों को बेचता है। पुलिस ने बाइक सीज कर दी है। टीम में एएनटीएफ के एसआई कौशल भाकुनी, शक्तिफार्म चौकी इंचार्ज प्रकाश चन्द्र भट्ट, देवेन्द्र कन्याल, भवान सिंह, विनोद खत्री, दिनेश चन्द शामिल रहे।