Sunday, April 20, 2025

Latest Posts

सेलाकुई इंटरनेशनल स्कूल 8वाँ इन्विटेशनल गोल्फ टूर्नामेंट, 2025 सम्पन्न


विकासनगर। 8वाँ एकदिवसीय इन्विटेशनल गोल्फ टूर्नामेंट 2025, दिनांक 19 अप्रैल 2025 को सेलाकुई इंटरनेशनल स्कूल में सम्पन्न हुआ। इस टूर्नामेंट की मेजबानी सेलाकुई इंटेरनेशनल स्कूल द्वारा खेल प्रतिभाओं को निखारने तथा खेलभावना के साथ खेल प्रतिस्पर्धा का उत्सव मनाने हेतु की गईI इस टूर्नामेंट का मुख्य आकर्षण मेजबान विद्यालय सहित देश के 11 प्रतिष्ठित विद्यालयों की भागीदारी रहीI जहाँ देश के युवा प्रतिभावान खिलाड़ियों ने अपने-अपने विद्यालय का प्रतिनिधित्व करते हुए अपनी प्रतिभा को निखारा। भाग लेने वाली टीमों में डीपीएस खन्ना,द ओएसिस स्कूल देहरादून, पेसेफिक गोल्फ अकादमी, फ्रिमा गोल्फ कोर्स, मॉडर्न स्कूल बारहखम्बा नई दिल्ली, गुरुनानक पब्लिक स्कूल, स्कॉलर्स होम देहरादून, जी.एस.एस.एस. लुधियाना, वेल्हम गर्ल्स देहरादून, वाई.पी.एस. मोहाली, अनुराग पब्लिक स्कूल देहरादून से 40 गोल्फ खिलाड़ी शामिल हुए। प्रतियोगिता अंडर-14, अंडर-19 और गर्ल्स ओपन केटेगरी कक्षा (V से XII) में हुईI
पहले वर्ग, अंडर-14 बॉयज की व्यक्तिगत प्रतिस्पर्धा में मेजबान सेलाकुई इंटरनेशनल स्कूल के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन कियाI जिसमें द्वितीय रनर अप – अक्षय कुमार जी.एस.एस.एस. लुधियाना, उपविजेता- शोभित कोल पैसिफिक गोल्फ़ अकादमी और विजेता- कृशिव धानुका सेलाकुई इंटरनेशनल स्कूल रहेI
अंडर-19 बॉयज में असाधारण नियंत्रण और खेल परिपक्वता के प्रदर्शन के साथ तीनों स्थानों पर जी.एस.एस.एस. लुधियाना ने परचम फैलाया I इस श्रेणी में द्वितीय रनर अप निगम कुमार, उपविजेता सतिंदर और विजेता पवन कुमार रहेI
गर्ल्स ओपन केटेगरी कक्षा (V से XII) प्रतियोगिता बहुत ही उत्साहवर्धक और प्रेरणादायी थी, जिसमें द्वितीय रनर अप अनुरीत कौर खंगुरा डीपीएस खन्ना, रनर अप-दृष्टि महाजन सेलाकुई इंटरनेशनल स्कूल और विजेता-स्वास्तिका श्री गुरु नानक पब्लिक स्कूल रहेI
अन्य विशेष पुरूस्कार भी प्रदान किए गए जिनमें लड़कों में सबसे कम उम्र के खिलाड़ी के लिए गुरप्रीत सिंह डीपीएस खन्ना, इमर्जिंग प्लेयर अमाया मारवा, द प्रोमिसिंग प्लेयर मेहर गुलेरी-ओएसिस स्कूल रहेI
ओवरआल टीम प्रतिस्पर्धा में जीएसएसएस लुधियाना विजेता रहीं और मेजबान सेलाकुई इंटरनेशनल स्कूल उपविजेता रही, सेकंड रनर अप- मॉडर्न स्कूल बारा खंबा रोड नई दिल्ली रहींI
हेडमास्टर श्री दिलीप पांडा सेलाकुई इंटेरनेशनल स्कूल ने टूर्नामेंट समापन के दौरान पुरस्कृत करते हुए युवा मन को आकार देने और टीम वर्क तथा दृढ़ संकल्प जैसे मूल्यों को स्थापित करने में खेल की भूमिका पर जोर दिया। 8वाँ इन्विटेशनल गोल्फ टूर्नामेंट 2025 इन प्रतिभाशाली युवा गोल्फरों के लिए खेल के प्रति अपने कौशल और जुनून को प्रदर्शित करने का एक उत्कृष्ट मंच रहा। यह खेल को बढ़ावा देता है और प्रतिभागियों के बीच सौहार्द और आपसी सम्मान को प्रोत्साहित करता है।

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.