Thursday, May 1, 2025

Latest Posts

आईजी कुमाऊं ने अल्मोड़ा में अपराध गोष्ठी और सैनिक सम्मेलन कर दिए निर्देश-


अल्मोड़ा। कुमाऊं परिक्षेत्र की पुलिस महानिरीक्षक रिधिम अग्रवाल ने शुक्रवार को अपने अल्मोड़ा दौरे के दौरान पुलिस लाइन में गार्द सलामी लेकर अपराध गोष्ठी एवं सैनिक सम्मेलन का आयोजन किया। इस दौरान उन्होंने अपराधों की गहन समीक्षा करते हुए कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के लिए अधिकारियों को सख्त दिशा-निर्देश दिए। अपराध समीक्षा बैठक में आईजी ने महिला अपराधों, नशा तस्करी, साइबर अपराध और सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए त्वरित व प्रभावी कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि महिला संबंधी अपराधों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई तय होगी। नशा तस्करों के खिलाफ अभियान चलाकर उनकी अवैध संपत्तियों की जांच कर जब्ती की प्रक्रिया अपनाई जाएगी। बैठक में एसएसपी देवेन्द्र पींचा, अपर पुलिस अधीक्षक हरबन्स सिंह, सीओ अल्मोड़ा गोपाल दत्त जोशी, सीओ रानीखेत विमल प्रसाद, सीओ दूरसंचार राजीव टम्टा सहित सभी थाना प्रभारी उपस्थित रहे। सैनिक सम्मेलन के दौरान आईजी ने महिला व पुरुष कर्मियों की समस्याएं सुनीं और संबंधित अधिकारियों को त्वरित समाधान के निर्देश दिए। उन्होंने जवानों को टीम भावना से कार्य करते हुए जनसेवा को सर्वोपरि रखने की प्रेरणा दी। आईजी ने निर्देशित किया कि बीट कर्मी अपने क्षेत्र में सक्रिय रहते हुए स्मार्ट पुलिसिंग करें। सभी थाना प्रभारियों को लम्बित मामलों के निस्तारण, समन-वारंटों की तामीली और मुकदमाती माल के शीघ्र निपटान के निर्देश भी दिए गए। पर्यटन सीजन को देखते हुए यातायात व्यवस्था दुरुस्त रखने और पर्यटकों के साथ विनम्र व्यवहार सुनिश्चित करने को कहा गया। उन्होंने बताया कि जाम की स्थिति से बचने के लिए कैंचीधाम मार्ग पर गूगल मैप से ट्रैफिक अपडेट की व्यवस्था की जा रही है। साइबर अपराध की रोकथाम के लिए सभी थानों में पुलिस कर्मियों को आधुनिक तकनीक से प्रशिक्षित करने की योजना बनाई गई है। साथ ही, एसडीआरएफ, फायर और पुलिस टेलीकॉम इकाइयों को आपात स्थितियों से निपटने के लिए समन्वय स्थापित कर संयुक्त प्रशिक्षण दिए जाने की बात कही गई। इस अवसर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले उप निरीक्षक दिनेश परिहार, उप निरीक्षक राजेन्द्र कुमार, हेड कांस्टेबल मनोज कोहली, हेड कांस्टेबल अवधेश कुमार और कांस्टेबल नीरज मेहरा को प्रशस्ति पत्र व नगद पुरस्कार से सम्मानित किया गया। आईजी ने महिला बैरक व निर्माणाधीन प्रशासनिक भवन का निरीक्षण कर निर्माण कार्यों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने और तय समय में पूर्ण कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पुलिस आधुनिकीकरण के अंतर्गत पुलिस कर्मियों को बेहतर सुविधाएं और आवास उपलब्ध कराए जा रहे हैं, जिससे वे और अधिक प्रभावी ढंग से जनसेवा कर सकें।

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.