नई टिहरी। पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन से जुड़े विभिन्न कर्मचारियों ने जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में बीते गुरुवार देर शाम को नई टिहरी में कैंडल मार्च निकालकर हमले में मृतकों को श्रद्धांजलि दी। सुमन पार्क से हनुमान चौराह तक कैंडल मार्च निकालकर कर्मियों ने कहा कि इस तरह के हमले किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने केंद्र सरकार के आतंक का सफाया करने और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। इस मौके पर जिलाध्यक्ष पूरण सिंह राणा, मंत्री सुशील तिवारी, पर्वतीय कर्मचारियों शिक्षक के अध्यक्ष राजीव नेगी, चंद्रेश्वर थपलियाल,राकेश भट्ट, संयुक्त परिषद के जयवीर रांगड़, चतुर्थ श्रेणी संघ के पुष्कर नयाल, जय प्रकाश डबराल, अनूप भट्ट, मनमोहन पडियार, गोविंद रावत, आमोद नौटियाल, करण सिंह मौजूद थे।