रुड़की। गंगनहर पटरी पर रील बनाकर हुड़दंग मचा रहे तीन लोगों को पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने तीनों का शांतिभंग में चालान कर दिया। एसएसआई बीएस चौहान ने बताया कि शनिवार को गंगनहर पटरी पर आसिफ, आलम अंसारी, अनीश रील बनाकर हुड़दंग मचा रहे थे। तीनों युवक स्टंटबाजी कर रहे थे। जिससे लोगों को परेशनी हो रही थी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने हुड़दंग मचा रहें तीनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने तीनों युवकों का शांतिभंग में चालान कर दिया।