चमोली। आगामी जिला योजना के प्रस्तावों को लेकर जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने सभी विभागों की बैठक ली। उन्होंने सभी विभागों को नवाचारी कार्यो, सुरक्षात्मक कार्यो व बडी आबादी को प्रभावित करने वाले कार्यो को लेकर प्राथमिकता के अनुसार प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिए। सिंचाई विभाग को ग्रामीण क्षेत्रों में 04 लाख से छोटी धनराशि के प्रस्तावों को मनरेगा में कर्न्वजेन्स कराने, सिंचाई खण्ड थराली को संसोधित कर दोबारा प्रस्ताव देने और उद्यान विभाग को फ्लोरीकल्चर व टनल फार्मिग में प्रस्ताव बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को ब्लड एनालाइजर मशीन का प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिए। वहीं जिला शिक्षा अधिकारी को स्कूलों में लाइटिंग व व्हाइट बोर्ड के प्रस्ताव बढाने के निर्देश दिए। जल संस्थान को पानी की किल्लत वाले क्षेत्रों में पेयजल योजना के प्रस्ताव बनाने और खेल विभाग को आदर्श ग्राम मैठाणा में खेल मैदान का प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी विभागों को प्रभारी मंत्री, सांसदों व विधायकों के प्रस्ताव शामिल करने के निर्देश दिए। अर्थ एवं संख्या अधिकारी विनय जोशी ने बताया कि शासन द्वारा जनपद को जिला योजना में 74.28 करोड़ की धनराशि प्रस्तावित की गयी है।
इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी आनंद सिंह,प्रभागीय वनाधिकारी सर्वेश दुबे, जिला विकास अधिकारी केके पन्त सहित सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।