बागेश्वर। जिले में स्वास्थ्य सेवाएं पटरी पर नहीं आ रही हैं। इससे लोगों की परेशानी बढ़ गई है। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. आदित्य कुमार तिवारी ने सीएचसी बैजनाथ का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान दस बॉंडधारी डॉक्टर अनुपस्थित मिले। इस पर सीएमओ ने कड़ी आपत्ति जताई है। उन्होंने डॉक्टरों को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए वेतन रोकने के भी निर्देश दिए हैं। बैजनाथ में स्वास्थ्य सेवा पटरी पर आने का नाम नहीं ले रही है। क्षेत्र के लोग लंबे समय से व्यवस्था सुधारने की मांग कर रहे हैं। आए दिन लोग ज्ञापन से लेकर आंदोलन कर रहे हैं। लोगों की मांग पर सीएमओ तिवारी ने मंगलवार को सीएचसी बैजनाथ का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्हें दस बॉंडधारी डॉक्टर अनुपस्थित मिले। इस पर उनका पारा चढ़ गया। सीएमओ ने प्रभारी चिकित्साधिकारी को अनुपस्थित डाक्टरों का वेतन रोकने तथा कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। इस मौके पर एसीएमओ डॉ. दीपक कुमार आदि मौजूद रहे।