—————————————————————-15
विकासनगर। सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज बाबूगढ़ विकासनगर में एनडीआरएफ एवं एसडीआरएफ के माध्यम से छात्र-छात्राओं को आपदा प्रबंधन के संबंध में विभिन्न प्रकार की जानकारियां प्रदान की गई। विद्यालय के प्रधानाचार्य कलीराम भट्ट, एनडीआरएफ के इंस्पेक्टर पंकज सिंह एवं हवलदार राहुल पांडे ने मां सरस्वती के समक्ष दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। एनडीआरएफ की टीम ने हड्डी टूटना, गले में कुछ अटकना, हार्ट फेल होने पर किस प्रकार से उपचार किया जाए, बताया। छात्र-छात्राओं ने आपदा प्रबंधन की गतिविधियों में उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रधानाचार्य ने एनडीआरएफ व एसडीआरएफ के सभी सदस्यों का आभार व धन्यवाद प्रकट किया। इस अवसर पर समस्त विद्यालय परिवार व एनडीआरएफ की टीम उपस्थित रही।