अल्मोड़ा(आरएनएस)। अल्मोड़ा जिले की भतरौजखान पुलिस टीम को नशे के खिलाफ अभियान के तहत बड़ी सफलता हाथ लगी है। आईएमपीसीएल फैक्ट्री के पास मोहान चैक पोस्ट पर चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक अर्टिगा कार से 84.075 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद किया है, जिसकी बाजार में कीमत 21 लाख रुपये से अधिक आंकी गई है। गुरुवार रात भतरौजखान पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान सौराल की ओर आ रही एक सफेद अर्टिगा कार यूके18टीए1777 को रोकने का प्रयास किया, लेकिन चालक अंधेरे का फायदा उठाकर चाबी लेकर फरार हो गया। हालांकि, कार की बगल की सीट पर बैठे युवक को पुलिस ने पकड़ लिया। पकड़े गए युवक की पहचान अमन चौधरी (25), निवासी लक्ष्मीपुर पट्टी, कोतवाली काशीपुर, उधम सिंह नगर के रूप में हुई है। पूछताछ के दौरान उसने कार में रखे कट्टों को घरेलू सामान बताया, लेकिन तलाशी में उनमें से गांजा बरामद हुआ। आरोपी के खिलाफ भतरौजखान थाने में एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/20/60 के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। वाहन को सीज कर दिया गया है। अमन चौधरी नशा तस्करी के दो मामलों में पहले भी जेल जा चुका है। पुलिस को फरार आरोपी अर्जुन उर्फ मोहित उर्फ नितिन, निवासी धनौरी, कोतवाली काशीपुर, की तलाश कर रही है। पुलिस के मुताबिक, आरोपी यह गांजा पौड़ी गढ़वाल के आसों-बाखली क्षेत्र से लाकर काशीपुर में ऊंचे दामों में बेचने की फिराक में थे। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा, देवेन्द्र पींचा ने पुलिस टीम की इस उपलब्धि पर पीठ थपथपाते हुए टीम को 5 हजार रूपये नकद इनाम देने की घोषणा की है। यहाँ भतरौजखान पुलिस टीम में थानाध्यक्ष सुशील कुमार, अपर उपनिरीक्षक मोहन चन्द्रा, हेड कांस्टेबल श्रवण सैनी, प्रकाश सिंह और कांस्टेबल नीरज पाल, देवेंद्र प्रताप तथा कमल भोज शामिल रहे।