अल्मोड़ा। जनपद अल्मोड़ा के टाटिक हेलीपैड में मंगलवार को आतंकवाद विरोधी मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र पींचा के निर्देशन में आयोजित इस अभ्यास का उद्देश्य आपातकालीन स्थिति में विभिन्न सुरक्षा एजेंसियों की तत्परता, समन्वय और प्रतिक्रिया क्षमता का आकलन करना था। ड्रिल की शुरुआत उस समय हुई जब हेलीपैड पर तैनात गार्ड कमांडर ने पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी कि अराइवल कक्ष में चार संदिग्धों ने चार लोगों को बंधक बना लिया है और मामला आतंकवादी गतिविधि जैसा प्रतीत हो रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस, एटीएस, क्यूआरटी, एसडीआरएफ, अग्निशमन विभाग, आपदा प्रबंधन, चिकित्सा, सूचना, विद्युत, जल संस्थान, पेयजल निगम और जिला पूर्ति विभाग की टीमें त्वरित कार्रवाई में जुट गईं। मौके पर पहुंची एटीएस टीम ने रणनीतिक तरीके से ऑपरेशन को अंजाम देते हुए चारों आतंकियों को ढेर कर दिया और बंधक बनाए गए सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। रेस्क्यू किए गए एक गंभीर घायल को तत्काल एंबुलेंस से बेस अस्पताल पहुंचाया गया। बम निरोधक दस्ते ने क्षेत्र की तलाशी लेकर यह सुनिश्चित किया कि कहीं कोई विस्फोटक सामग्री मौजूद नहीं है। मॉक ड्रिल के समापन के बाद उदयशंकर नृत्य अकादमी में एक समीक्षा बैठक आयोजित की गई, जिसमें विभिन्न विभागों की भूमिका और समन्वय की समीक्षा की गई। ड्रिल के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आर.सी. पंत, एसडीएम सदर संजय कुमार, सीओ अल्मोड़ा गोपाल दत्त जोशी, सीओ दूरसंचार राजीव टम्टा, प्रतिसार निरीक्षक विजय विक्रम, अभिसूचना निरीक्षक मनोज भारद्वाज, प्रभारी यातायात दरबान सिंह मेहता, अग्निशमन अधिकारी महेश चंद्र, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी विनीत पाल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।