बागेश्वर। जिला कांग्रेस इकाई की बैठक में सभी प्रकोष्ठों से जुड़े लोगों ने भाग लिया। जिला पंचायत सदस्यों के लिए दावेदारों ने आवेदन किया। इसपर रायशुमारी ली गई। नामों की घोषणाएं जल्द की जाएंगी। पंचायत चुनाव जिला प्रभारी महेंद्र सिंह लुंठी ने कहा कि पंचायत चुनाव में कांग्रेस जिले में परचम लहराएगी। इसके लिए कार्यकर्ताओं को अभी ने कमर कसनी होगी। सोमवार को चंडिका बैंक्वट हॉल में 11 बजे से बैठक शुरू हुई। इसमें जिला प्रभारी लुंठी, खजान चंद्र गुड्डू, मुकेश पंत,ललित फर्स्वाण समेत कई वरिष्ठ कांग्रेसी मौजूद रहे। जिला प्रभारी के सामने जिले की 19 जिला पंचायत सीटों पर दावेदारी करने वालों ने आवेदन किया। प्रत्याशियों को लेकर रायशुमारी की गई। पार्टी जल्द ही जिताऊ प्रत्याशाी के नाम पर मोहर लगाएगी। लुंठी ने कहा कि प्रदेश सरकार की नीतियों से आम लोग परेशान हैं। सरकार ने पंयायतों को कमजोर करने का काम किया है। प्रशासक बैठाकर पद का दुरपयोग किया है। इस बात को जनता भलिभांति जानती है। इस बार पंचायत चुनाव में भाजपा को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा। अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष भगवत डसीला ने कहा कि रायशुमारी के बाद प्रत्याशी के नाम को लेकर हाईकमान ही अंतिम निर्णय लेगी। इस मौके पर पूर्व जिपं अध्यक्ष हरीश ऐठानी, हरीश त्रिकोटी, पूरन चंद्र पांडा, कमलेश गड़िया, संजय सिंह, गोकुल परिहार, कुंदन गिरी, सुरेश लाल, दीवान राम, ललित जनौटी, दिनेश चंद्र, सुंदर मेहरा, गिरीश चंद्र जोशी, नरेंद्र राठौर, पूजा आर्या आदि मौजूद रहे।