Sunday, July 6, 2025

Latest Posts

डीएम ने आपदा प्रभावित क्षेत्र की तैयारियों को परखा


बागेश्वर। जिलाधिकारी आशीष भटगाईं ने बुधवार की सुबह कपकोट में स्थित आपातकालीन आपदा परिचालन केंद्र, तहसील स्तरीय आपदा नियंत्रण कक्ष का औचक निरीक्षण कर आपदा प्रबंधन व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों से जानकारी लेते हुए रिस्पांस टाइम, स्टाफ की उपस्थिति, और संचालन प्रणाली की तत्परता को परखा। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने पीएमजीएसवाई, लोक निर्माण विभाग, एनडीआरएफ तथा एसडीआरएफ की टीमों को तत्काल केंद्र पर तलब कर उनकी त्वरित प्रतिक्रिया क्षमता का भी परीक्षण किया। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी विभाग अपनी मशीनरी, जनशक्ति और संसाधनों को पूर्ण रूप से सक्रिय रखते हुए आगामी किसी भी आपात स्थिति के लिए तैयार रहें। डीएम ने भानी-हरसिंग्याबगड़ क्षेत्र का दौरा किया, जहां भूस्खलन के कारण मार्ग अवरुद्ध हो गया था। उन्होंने लोक निर्माण विभाग को निर्देशित किया कि सड़कों की तत्काल सफाई और पुनः चालू व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, ताकि स्थानीय लोगों और आवश्यक सेवाओं को कोई असुविधा न हो। ईई लोनिवि अमित कुमार पटेल ने बताया कि जल्द मार्ग को साफ कर दिया जाएगा। इसके बाद भटगाईं ने केदारेश्वर मैदान स्थित एनडीआरएफ कंट्रोल सेंटर का भी गहन निरीक्षण किया। उन्होंने तैनात अधिकारियों से बातचीत कर उनकी तैनाती स्थिति, उपकरण उपलब्धता, संचार प्रणाली, और अन्य लॉजिस्टिक जरूरतों की जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी कपकोट अनिल सिंह रावत, पीएमजीएसवाई अम्बरीष रावत, तहसीलदार कपकोट जितेंद्र जोशी मौजूद रहे।

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.