ऋषिकेश। साईं सृजन पटल ने मॉडल वैष्णवी लोहनी को सम्मानित किया। उन्हें यह सम्मान उत्तराखंड की सांस्कृतिक धरोहर और परंपराओं को सहेजने और प्रचारित करने को लेकर दिया गया। सोमवार को डोईवाला में साईं सृजन पटल के संयोजक प्रो. केएल तलवाड़ ने उत्तराखंड की उभरती हुई मॉडल वैष्णवी लोहनी को सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की बेटियों ने हर क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। वैष्णवी ने मॉडलिंग के माध्यम से न केवल अपनी कला का प्रदर्शन किया, बल्कि उत्तराखंड की समृद्ध संस्कृति और विरासत को जीवित रखने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। कहा कि वैष्णवी लोहनी अभिनय और नृत्य में भी रुचि रखती हैं। उन्होंने कहा कि यह व्यक्तिगत सफलता की ओर नहीं बढ़ने का रास्ता है, बल्कि यह उत्तराखंडी परिधान, आभूषण, व्यंजन और पारंपरिक कलाओं को एक मंच पर लाकर उन्हें नए पीढ़ी तक पहुंचाने का प्रयास भी है।