रुद्रपुर। रुद्रपुर रोड स्थित बैंक ऑफ महाराष्ट्र की शाखा का बुधवार को शुभारंभ किया गया। मुख्य अतिथि संजीव कुमार सिंह ने बताया कि बैंक ऑफ महाराष्ट्र भारतीय अर्थव्यवस्था के विकास और राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका निभा रहा है। उन्होंने आशा जताई कि बैंक की विभिन्न योजनाओं से आम जनता को लाभ मिलेगा। बैंक के शाखा प्रबंधक सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि ग्राहकों को बेहतर सेवाएं प्रदान करने के लिए बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने देहरादून अंचल में अपनी 33वीं शाखा का शुभारंभ किया है। इस दौरान स्टाफ अधिकारी राजशेखर, नियोजन अधिकारी दीपक पांडे, व्यापार विकास अधिकारी अध्यक्ष मूल चन्द राठौर, अंकेश अग्रवाल आदि रहे।