कोटद्वार। कांग्रेस पदाधिकारियों की ओर से बुधवार को प्रदेश की पुष्कर सिंह धामी सरकार के चार वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में पार्टी कार्यालय में प्रैस वार्ता करते हुए प्रदेश सरकार की नाकामियों को गिनाया। प्रैस वार्ता में कांग्रेस नेता रंजना रावत ने कहा कि महिलाओं पर हो रहे अत्याचारों में उत्तराखंड में पहले पायदान पर पहुंच गया है, और अधिसंख्य घटनाओं में भाजपा नेता संलिप्त हैं, जिन्हें सरकार बचाने का भरपूर प्रयास कर रही है। सरकार के संरक्षण में माफिया का आतंक पूरे उत्तराखंड में व्याप्त है, सरकार मूकदर्शक बनी है। भर्ती घोटालों व पेपर लीक मामलों में सरकार अकुंश लगाने में नाकाम साबित हुई है, क्योंकि इन मामलों में बीजेपी नेता आरोपी हैं, किसी भी दोषी पर पु