हरिद्वार। कांवड़ यात्रा के दौरान कांवड़िए अलग अलग अंदाज में कांवड़ लेकर अपने गंतव्य को निकल रहे हैं। बुधवार को भी हरिद्वार से गंगाजल भर हरियाणा स्थित सोनीपत के नान्दनौर को निकले बीस कांवड़ियों की टोली का अंदाज भी जुदा देखने को मिला। कांवड़ियों की इस टोली ने तीन अलग-अलग ट्रालियों को जोड़कर एक ही ट्रैक्टर पर रेल के डिब्बे जैसा रूप दे रखा था। हाईवे से गुजर रही इस कांवड़ सभी को अपनी ओर आकर्षित करती नजर आयी। कांवड़ियों की इस टोली में मौजूद कांवड़िए धर्मेंद्र ने बताया यह कांवड़ हमने अपनी सुविधा के लिए डिजाइन की है ताकि सभी साथी एक साथ रह सकें और रास्ते में किसी को भी कोई दिक्कत न हो।