Friday, July 18, 2025

Latest Posts

हाई परफार्मेंस अकादमी बनेगी उत्कृष्ट खेलों का प्रमुख केंद्र:जोशी


नई टिहरी। टीएचडीसी-आईकेसीए (इंडियन कयाकिंग एंड कैनोइंग) हाई परफार्मेंस एकेडमी कोटेश्वर के उत्कृष्ट खिलाड़ियों के बेहतरीन प्रदर्शन को लेकर सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिनमें जापान में हुए एशिया-पैसिफिक कैनो स्प्रिंट कप और थाईलैंड में अंडर-23 एशियन कैनो स्प्रिंट चैंपियनशिप में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कई पदक विजेता खिलाड़ी शामिल हैं। बुधवार शाम को टिहरी में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि टीएचडीसी के अधिशासी निदेशक एलपी जोशी ने खिलाड़ियों को सम्मानित किया। कहा कि टीएचडीसी ने इंडियन कयाकिंग एंड कैनोइंग एसोसिएशन के सहयोग और उत्तरांचल ओलंपिक संघ के समर्थन से कोटेश्वर में यह अकादमी बनाई है,जो खेल उत्कृष्टता का प्रमुख केंद्र बन रही है। उन्होंने खिलाड़ियों को शानदार प्रदर्शन के लिए बधाई दी। कहा कि गत वर्ष स्थापित यह अकादमी राष्ट्रीय स्तर पर चर्चित और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त बन गई है। प्रिंस गोस्वामी को उन्होंने सम्मानित किया। जिन्होंने जापान के कोमात्सु में एशिया-पैसिफिक कैनो स्प्रिंट कप 2025 में दो स्वर्ण पदक जीतकर देश का नाम रोशन किया। गोस्वामी ने कैनो 1-1000 और कैनो 1- 500 मीटर में यह उपलब्धि हासिल की। जबकि थाईलैंड में जूनियर व अंडर-23 एशियन चैंपियनशिप में कैनो 2 में रजत जीतने वाले पीएच. ज्ञानेश्वर सिंह व अरविंद वर्मा, टोमथिलंगनबा नगाशेपम व हर्षवर्धन सिंह, रिमसन माइरेम्बम व जसप्रीत सिंह ने टीम इवेंट में कांस्य, गौरी कृष्णा एम ने सी-2 में कांस्य पदक हासिल किया। सभी को ईडी ने प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इन खिलाड़ियों को अलेक्ज़ेंडर डायडचुक, ए चिंग चिंग सिंह और वीरपाल कौर ने प्रशिक्षित किया है। इस मौके पर सीजीएम एमके सिंह, एजीएम डीपी पात्रो, वरिष्ठ प्रबंधक मोहन सिंह श्रीस्वाल, मनबीर सिंह नेगी, प्रबंधक गिरीश उनियाल,अकादमी निदेशक डॉ. सुमंत एस. कुलश्रेष्ठ दिलीप बेनीवाल, शांतिस्वरूप आदि मौजूद थे।

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.