बागेश्वर। जिला जज समेत जिले में आए नवआगंतुक जजों का यहां के अधिवक्ताओं ने पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। बार में आयोजित कार्यक्रम में अधिवक्ताओं ने जिला जज पंकज तोमर, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट संदीप तिवारी तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव अनीता तिवारी का स्वागत किया। इस मौके पर बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष गोविंद भंडारी, विनोद भट्ट, चंदन एठानी, दिग्विजय सिंह जनौटी आदि मौजूद रहे।